Meerut News: भाई के साले की पत्नी पर धमकी देने का आरोप
दौराला। मटौर गांव निवासी ज्योति चौहान ने अपने भाई के साले की पत्नी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला ने अपने अपहरण का झूठा नाटक रच घर पर पुलिस को भेज दिया था। महिला लगातार झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। ज्योति चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मटौर गांव में रहता है। उसका अपने भाई से कोई लेनादेना नहीं है। बताया कि उसके भाई के साले की शादी रोशनपुर डौरली निवासी महिला से हुई है। अब उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। रविवार को महिला ने अपने अपहरण का नाटक रचा, जिस पर महिला का भाई पुलिस को लेकर उसके घर पहुंचा परंतु तलाशी के बाद भी उनके घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस को झूठी सूचना का अहसास हुआ। महिला ने फोन कर बाद में उन्हें धमकी दी कि वह उन्हें झूठे केस में फंसाकर रहेगी। पीड़ित ने दौराला थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 18:54 IST
Meerut News: भाई के साले की पत्नी पर धमकी देने का आरोप #Brother'sBrother-in-law'sWifeAccusedOfThreatening #SubahSamachar
