Sidhi News: बहन के घर के बाहर मिला भाई का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका; गांव में दहशत का माहौल

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर वार्ड क्रमांक 14 में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव उसके जीजा के घर के गेट के पास पड़ा मिला था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अंकित मिश्रा पिता बृजेश प्रसाद मिश्रा, निवासी देवराज नगर थाना रामनगर जिला मैहर के रूप में हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, वहीं परिवार ने इस मौत को साफ–साफ हत्या करार दिया है। इसके बाद सोमवार के दिन शाम 5 बजे रामपुर नैकिन थाने मे पहुंचकर मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ललन कुमार मिश्रा के घर का गेट खुला तो उनके साले अंकित मिश्रा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत सूचना रामपुर नैकिन थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी पुलिस टीम एवं एफएसएल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के जीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। ये भी पढ़ें-रायसेन में पुल ढहा, PWD मंत्री बोले- कांग्रेस के जमाने में बना था पुल, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप मृतक की पत्नी रानी ने आरोप लगाया कि रामपुर नैकिन के अतुल मिश्रा उनके पति को प्लांट दिखाने रात में घर से लेकर गए थे। देर रात उसने कई बार फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। एक बार रात करीब 1 बजे फोन उठाया और “बाद में बात करेंगे” कहकर कट कर दिया। इसके बाद फोन बंद हो गया। सुबह भांजी निशु से पति की मौत की सूचना मिली। पत्नी का कहना है कि यह साफ दर्शाता है कि अतुल मिश्रा और उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी है। मृतक के पिता बृजेश प्रसाद मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि यह सोची–समझी साजिश है और अतुल मिश्रा पहले भी दो बार अंकित को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुका है। मृतक के भाई कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि दोषियों ने हत्या कर शव को बहन के घर के पास फेंककर उन्हें फंसाने का प्रयास किया है। बहन प्रीति मिश्रा ने भी हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी का कहना है कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संदिग्धों से गहन पूछताछ की जाएगी। जांच के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि अंकित मिश्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई। मृतक के पिता ने ज्ञापन पत्र सोपा है उसके आधार पर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sidhi News: बहन के घर के बाहर मिला भाई का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका; गांव में दहशत का माहौल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sidhi #SidhiNews #Mpnews #SubahSamachar