प्रेम विवाह करने पर ली जान: भांजे के जन्मदिन से दो दिन पहले बहन को गोली से उड़ाया... देवर के पेट में मारी गोली
हरियाणा के रोहतक के गांव काहनी-साढ़े सात में तीन साल पहले प्रेम विवाह करने वाली सपना (23) की उसी के भाई संजू ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार रात 9:40 बजे सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए देवर साहिल (21) को भी पेट में गोली मारी। इधर, पुलिस ने वारदात के 27 घंटे के भीतर वीरवार की रात बोहर व लाढ़ोत गांव के बीच हत्या में शामिल काहनी गांव के संजू (19), राहुल (19) और सोनीपत जिले के रूखी गांव के अंकित उर्फ बाबा (18) व गौरव (19) को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। चारों के पैर में गोली लगी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:53 IST
प्रेम विवाह करने पर ली जान: भांजे के जन्मदिन से दो दिन पहले बहन को गोली से उड़ाया... देवर के पेट में मारी गोली #CityStates #Rohtak #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar
