रिश्तों का खून: सिंगरौली में कातिल भाई! अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला; सब हैरान
एमपी के सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र में 28 नवंबर की रात हुई संदिग्ध मौत का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। परिवार इसे आत्महत्या बता रहा था, लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि मौत सामान्य नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से दम घुटने की पुष्टि होने के बाद मामला हत्या की श्रेणी में आ गया। जांच के दौरान परिवार के बयान बदलते रहे, जिससे पुलिस को शक गहरा हुआ। पूछताछ में पता चला कि मृतक की हत्या उसके छोटे भाई ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी। छोटे भाई की पत्नी से था मृतक का अवैध संबंध पुलिस के मुताबिक मृतक अक्सर मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, दोनों को अवैध संबंध बनाते मृतक के भाई ने देख लिया था, जिसके बाद दोनों भाइयों में विवाद भी हुआ था, मृतक शराब पीकर कमाई उड़ाता था, जिसको लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता था, 28 तारीख की रात को शराब के नशे में घर आया तो उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से उसका विवाद शुरू हुआ, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद परिवार ने मिलकर फांसी का नाटक रचा और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। ये भी पढ़ें-LiveMP Winter Session Live: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, वित्त मंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट घटना ने इलाके में सनसनी सघन पूछताछ में आरोपी ने पूरा अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि माता, पिता, पत्नी और दादा को मामले में शामिल होने के कारण जमानत पर छोड़ा गया है. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 05:13 IST
रिश्तों का खून: सिंगरौली में कातिल भाई! अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला; सब हैरान #CityStates #Singrauli #MadhyaPradesh #MpNews #Crime #Police #Murder #SingrauliPinCode #SubahSamachar
