बहनोई बना कातिल: मां के सामने ही दामाद ने की बेटे की हत्या, घर का इकलौता चिराग था केशव सोनकर
मेरठ मेंमां सोनू के सामने ही दामाद अंश ने बेटे केशव की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार रात साढ़े 12 बजे अंश ने केशव को फोन करके घर से बाहर बुलाया था। बेटा केशव बाहर निकला तो मां सोनू ने जाने से मना किया। लेकिन केशव नहीं माना और वह बाहर सड़क पर चल दिया। मां सोनू भी उसके पीछे चल दी। बाहर सड़क पर बाइक लेकर अंश और उसका दोस्त आयुष बंसल खड़े थे। केशव ने उनके पास जाकर बातचीत की। इसी बीच आरोपियों ने तमंचे से केशव के सीने में सटाकर गोली मार दी और बाइक पर सवार होकर भाग गए। यह भी पढ़ें:मानवता शर्मसार:नौचंदी पुलिस की शर्मनाक हरकत, रात में युवक का शव उठाकर दूसरे थानाक्षेत्र में रखा, हुई कार्रवाई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 00:24 IST
बहनोई बना कातिल: मां के सामने ही दामाद ने की बेटे की हत्या, घर का इकलौता चिराग था केशव सोनकर #CityStates #Meerut #MeerutMurderCase #एलएलबीछात्रहत्या #बहनोईनेगोलीमारी #WestEndRoadMeerut #SadarBazarMurder #KeshavSonkarCase #CctvMurderFootageMeerut #अंशफाजलपुर #UpCrimeNews #मेरठफायरिंग #SubahSamachar
