Firozabad News: साले ने जीजा के पिता एवं भाई को घर में घुसकर पीटा
शिकोहाबाद। पारिवारिक विवाद में साले ने अपने साथियों के साथ जीजा के घर पर हमला कर दिया। जीजा के पिता एवं भाई के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपियों के खिलाफ नगला खंगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलीपुर निवासी उपदेश कुमार का आरोप है कि बीती 30 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे करीब उसका साला सौरभ उसके घर आया। साले के साथ उसके साथी टिल्ला निवासी सूरजपुर सिरसागंज, विश्वेसर सिंह एवं अर्जुन सिंह निवासी सौरामगढ़ी थाना मटसैना भी मौजूद थे। उक्त सभी आरोपी घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने अकारण ही घर में घुसकर पीड़ित के पिता अरविंद कुमार एवं भाई अर्पित कुमार को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने नगला खंगर थाने में साले एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:15 IST
Firozabad News: साले ने जीजा के पिता एवं भाई को घर में घुसकर पीटा #Brother-in-lawEnteredTheHouseAndBeatUpBrother-in-law'sFatherAndBrother. #SubahSamachar
