Shahjahanpur News: शादी के दौरान गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट, देवर-भाभी घायल

पुलिस ने दर्ज की चार लोगों के खिलाफ रिपोर्टसंवाद न्यूज एजेंसीखुटार। एक मैरिज पैलेस में शादी के दौरान वधू पक्ष के रिश्तेदारों और परिजनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में वधू के चचेरे भाई-भाभी घायल हो गए। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गांव ढकना लहिया निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की मंगलवार रात शादी थी। पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव कढ़ैलचौरा से खुटार के एक मैरिज पैलेस में बरात आई थी। लड़की के चचेरे भाई विपिन कुमार का आरोप है कि शादी समारोह के दौरान गांव मोहनपुर निवासी वधू के मौसेरे भाई वीरपाल उर्फ वीरू, विपिन, अनुपम और वीरू का बहनोई शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे। विपिन के मना करने पर चारों लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई विपिन की भाभी पूनम देवी से भी मारपीट की गई।विपिन की सूचना पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची और वीरपाल को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। वीरपाल का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: शादी के दौरान गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट, देवर-भाभी घायल #Brother-in-lawAndSister-in-lawInjuredAfterProtestingAgainstAbusiveLanguageDuringWedding #SubahSamachar