Raksha Bandhan: भाइयों की कलाई पर सजेगा बहनों का प्यार, बाजारों में खूब बिकीं मिठाई और राखियां

रक्षा बंधन आज 9 अगस्त को उल्लास से मनाया जाएगा। बहनें भाइयों के माथे पर तिलक कर व कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करेंगी। भाई उन्हें बदले में आकर्षक उपहार भेंट करने के साथ ही रक्षा करने का वचन देंगे। 8 अगस्त को घेवर और मिठाई की जमकर खरीदारी हुई। भाइयों ने भी बहनों के लिए उपहार खरीदे। देर रात तक शहर के सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, रेलवे रोड, महावीरगंज, बारहद्वारी, बड़ा बाजार, सराफा आदि प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। बड़ी संख्या में महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर व स्टाॅल पर हाथों में मेहंदी लगवाई। सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ों आदि की दुकानों पर अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। रक्षा बंधन पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी राखी रक्षा बंधन पर इस बार किसी भी प्रकार की भद्रा या ग्रहण का साया नहीं रहेगा। इसके चलते पूरे दिन राखी बांधने का शुभ समय उपलब्ध रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि दोपहर 01:24 तक मान्य होगी। रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 08:05 से 09:35, दोपहर 12:38 से सांयकाल 04:38 तक माना जाएगा। जिला कारागार में राखी बांधेंगी बहनें काफी संख्या में बहनें जिला कारागार में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचेंगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापक तैयारियां की गईं है। जेल के गेट पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। बहनें बाहर से घेवर, मिठाई आदि जेल के अंदर नहीं ले जा सकेंगी। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक राखी बांध सकेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raksha Bandhan: भाइयों की कलाई पर सजेगा बहनों का प्यार, बाजारों में खूब बिकीं मिठाई और राखियां #CityStates #Aligarh #RakshaBandhan2025 #BrotherAndSister #Rakhi2025 #Ghewar #Rakhiyan #AligarhNews #AligarhLatestNews #SubahSamachar