ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख को पद से हटाया, टैक्स में हेराफेरी का आरोप
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख नदीम जहावी को राजकोष के चांसलर पद से बर्खास्त कर दिया है। नदीम पर टैक्स में हेराफेरी का आरोप लगा था। उनके खिलाफ सरकार ने जांच शुरू की और उन्हें मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन करते हुए पाया। सुनक ने अपने स्वतंत्र सलाहकार को जहावी के खिलाफ लगे टैक्स में हेराफेरी आरोप पर जांच करने का आदेश दिया था, जो पिछले साल ब्रिटेन में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान कुछ समय के लिए वित्त मंत्री थे। जहावी ने कहा कि ब्रिटेन के टैक्स अधिकारियों ने जो फैसला सुनाया है कि वह अपनी घोषणाणों के प्रति लापरवाह थे। लेकिन उन्होंने जानबूझकर कम टैक्स का भुगतान करने में कोई गलती नहीं की थी। सुनक ने जहावी को लिखे एक पत्र में कहा कि स्वतंत्र सलाहकार की जांच पूरी होने के बाद निष्कर्ष निकाला गया है और उन्हें हमारे साथ साझा किया गया है। स्पष्ट है कि मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। परिणास्वरूप, मैंने आपको आपके पद से हटाने के फैसले के फैसे के बारे में सूचित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 15:51 IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख को पद से हटाया, टैक्स में हेराफेरी का आरोप #World #International #SubahSamachar