Musician Rick Davies: ब्रिटिश संगीतकार रिक डेविस का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने एक बयान जारी कर अपने को-फाउंडर रिक डेविस की निधन पर शोक जताया है। एएनआई की खबर के अनुसार म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने कहा, रिक डेविस के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। लंबी बीमारी के बाद 5 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड स्थित घर पर रिक का निधन हो गया। हमें उन्हें जानने और पचास से ज्यादा साल तक उनके साथ काम करने का मौका मिला। हम उनके परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कैंसर से जंग हारे रिक डेविस वैरायटी के सोर्स के अनुसार कैंसर से लंबी जंग के बाद रिक डेविस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। साल 2015 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी का पता चला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 10:10 IST
Musician Rick Davies: ब्रिटिश संगीतकार रिक डेविस का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस #Hollywood #Entertainment #National #BritishMusicianRickDavies #RickDaviesPassesAway #SubahSamachar