बिहार में अंग्रेजों का बनाया पुल गिरा: बालू लदे ट्रक का भार नहीं झेल सका, तेज आवाज के साथ ट्रक और दो बाइक गिरी

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में सतीघाट राजघाट हसनपुर मार्ग पर कमला नदी के ऊपर बना अंग्रेजों के जमाने का सोहरवा घाट पुल सोमवार सुबह टूटकर गिर गया। सुबह करीब पौने 11 बजे बालू लदा ट्रक पुल के बीच पहुंचा होगा, उसी समय तेज धमाके के साथ पुल सीधे नदी में गिर गया। ट्रक नदी में गिरकर खड़ा हो गया। चालक-खलासी किसी तरह बचकर निकल गए। ट्रक के आसपास रही दो बाइक भी नदी में गिर गई, हालांकि किसी की जान नहीं गई। सीएम के निर्देश पर भी नहीं हुई मरम्मत मधुबनी, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर से जुड़ा यह पुल विशेष रूप से जिले के 10 पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्हें एक-दूसरे से जोड़ने वाला यह इकलौता पुल था।स्थानीय लोगों की मांग पर इस पुराने पुल के बदले 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पर नए पुल का शिलान्यास भी किया था। तब तक इस पुराने पुल को मजबूत करना था, लेकिन न ही पुराने पुल का मजबूतीकरण हुआ और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। अब सोमवार को हादसे के बाद जुटे लोग इसके संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।लोगों ने कहा कि इस पुल पर भारी वाहनों के चलने पर रोक थी। इसके बावजूद ओवरलोडेड गाड़ी चलती थी। पुल के टूटने से कुशेश्वर स्थान प्रखंड के चार पंचायत के लोगों का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया। साथ ही कुशेश्वर स्थान से समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, खगड़िया जिले का रास्ता बंद हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार में अंग्रेजों का बनाया पुल गिरा: बालू लदे ट्रक का भार नहीं झेल सका, तेज आवाज के साथ ट्रक और दो बाइक गिरी #CityStates #Bihar #Darbhanga #OverBridgeAccidentLatest #SubahSamachar