Britannia CEO Resigns: ब्रिटानिया के एमडी और सीईओ वरुण बेरी ने दिया इस्तीफा, रक्षित हरगवे संभालेंगे पद

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंधक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण बेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच, हाल ही में नियुक्त किए गए रक्षित हरगवे ने एमडी व सीईओ का पद संभालेंगे। बेरी ब्रिटानिया में कार्यकारी उपाध्यक्ष और एमडी के रूप में कार्यरत थे। उन्हें मार्च में रजनीत कोहली के इस्तीफे के बाद मई में सीईओ बनाया गया था। वरुण बेरी पिछले 13 वर्षों से ब्रिटानिया में काम कर रहे हैं। बेरी 2013 में बिस्किट बनाने के लिए मशहूर कंपनी में उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में जुड़े थे। ब्रिटानिया में अपने कार्यकाल से पहले बेरी ने पेप्सिको की भारत इकाई और हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ काम किया था। पिछले सप्ताह ब्रिटानिया ने बिरला ओपस के हर्गेव को अपना नया सीईओ और कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Britannia CEO Resigns: ब्रिटानिया के एमडी और सीईओ वरुण बेरी ने दिया इस्तीफा, रक्षित हरगवे संभालेंगे पद #BusinessDiary #National #SubahSamachar