Mishap In London: ईस्ट लंदन में गणपति विसर्जन के बाद सामुदायिक केंद्र में आग, इमारत जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

ईस्ट लंदन के इलफोर्ड इलाके में स्थित एक हिंदू सामुदायिक केंद्र में शनिवार रात भीषण आग लग गई। यह वही जगह है जहां दिन में गणपति विसर्जन से जुड़ा आयोजन हुआ था। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें - Tariff: यूएस टैरिफ से बचने के लिए नाइजीरिया में उत्पादन की पेशकश, लागोस मुक्त क्षेत्र बन सकता है गेमचेंजर कैसे लगी आग श्री सोरठिया प्रजापति कम्युनिटी सेंटर, जो क्लिवलैंड रोड पर मौजूद है, गणपति विसर्जन कार्यक्रम के लिए सजाया गया था। यहां भक्त बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आतिशबाजी आग की वजह हो सकती है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि अब तक कोई सबूत नहीं मिला कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इमारत को बड़ा नुकसान हुआ है। जांच चल रही है और शुरुआती जांच में आगजनी का कोई संकेत नहीं मिला है।' फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई लंदन फायर ब्रिगेड के अनुसार उन्हें शनिवार रात 8 बजे (स्थानीय समय) आग की सूचना मिली। जब दमकलकर्मी पहुंचे, तब तक इमारत पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी। करीब 40 फायर फाइटर्स और 6 फायर इंजनों ने आग पर काबू पाया। डैगनहैम स्टेशन से एक 32-मीटर ऊंचा टर्नटेबल लैडर भी बुलाया गया, जिससे ऊपर से पानी डालकर आग बुझाई गई। रात 9 बजकर 21 मिनट तक आग पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। दमकल विभाग को आग की सूचना देने के लिए करीब 14 अलग-अलग कॉल्स आई थीं। स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया भारतीय मूल के सांसद जस अथवाल (लेबर पार्टी, इलफोर्ड साउथ) ने सोशल मीडिया पर दमकल कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'सामुदायिक केंद्र में लगी आग बुझा दी गई है। बहादुर दमकल कर्मियों का आभारी हूं, जिनकी तेजी से कार्रवाई ने समुदाय को सुरक्षित रखा।' रेडब्रिज काउंसिल के नेता ने भी आसपास के निवासियों से इलाके से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि पड़ोसी इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया है। यह भी पढ़ें - Tariff: 'ट्रंप, भारत से स्कूली बच्चों जैसा व्यवहार कर रहे, वे इतिहास से वाकिफ नहीं', अमेरिकी पत्रकार का तंज इलाके में पहले भी आगजनी की घटना इस आग ने स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ा दी, क्योंकि पिछले सप्ताह ही इसी इलाके (गैंट्स हिल, इलफोर्ड) में एक भारतीय रेस्टोरेंट 'इंडियन अरोमा' में आगजनी की घटना हुई थी। उस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने उस मामले में 15 साल के एक लड़के और 54 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mishap In London: ईस्ट लंदन में गणपति विसर्जन के बाद सामुदायिक केंद्र में आग, इमारत जलकर खाक; कोई हताहत नहीं #World #International #Britain #London #HinduCommunityCentre #GanapatiVisarjan #LondonFireBrigade #ShreeSorathiaPrajapatiCommunityCentre #ClevelandRoad #MetropolitanPolice #SubahSamachar