Hamirpur (Himachal) News: मेधावियों को दो वर्ष बाद भी नहीं मिले टैबलेट

हमीरपुर। जिले के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को दो वर्ष बाद भी मोबाइल टैबलेट नहीं मिल पाए हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के बाद मोबाइल टैबलेट के आवंटन को लेकर कोई भी निर्देश सरकार ने जारी नहीं किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों की सूची डेढ़ वर्ष पूर्व जिला उपनिदेशक कार्यालय को भेज दी थी लेकिन अभी तक टैबलेट वितरित करने संबंधी कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इस कारण विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अपनी जेब से खर्च करके मोबाइल टैबलेट खरीदने पड़ रहे हैं। अभिभावकों रमेश चंद, नीलम, पूनम, प्रदीप, सुमन, राजेश कुमार, कांता देवी आदि ने कहा दो शैक्षणिक सत्रों से विद्यार्थी मोबाइल टैबलेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थी आगामी वर्ष महाविद्यालय में पढ़ाई करेंगे। मोबाइल टैबलेट देने का सरकार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता प्रदान करना है। विद्यार्थियों ने इस संबंध में शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।शिक्षा निदेशालय से मेधावी विद्यार्थियों की सूची आ गई है लेकिन अभी तक मोबाइल टैबलेट प्रदान करने के बारे में कोई भी निर्देश जारी नहीं हुए हैं। निर्देशों के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू होगी।-राजेश भाटिया, कार्यकारी उपनिदेशक, उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: मेधावियों को दो वर्ष बाद भी नहीं मिले टैबलेट #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar