Uttarakhand: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया
ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन दून के सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट बने है। उन्होंने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।शनिवार को सैन्य अनुशासन और परंपरा के बीच समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह से उन्हें अस्पताल की कमान सौंपी गई। ये भी पढे़ंUttarakhand:राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तीन नवंबर को 20 स्कूलों में रहेगी छुट्टी, कल से तीन दिवसीय दौरा इसके साथ ही कमान दंड का प्रतीकात्मक हस्तांतरण किया गया। नवनियुक्त कमांडेंट ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में भी फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में सेवा दी है। वहीं, ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह चंडीमंदिर स्थित कमान अस्पताल में ब्रिगेडियर-इन-चार्ज (प्रशासन) के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:31 IST
Uttarakhand: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया #CityStates #Dehradun #BrigadierPrafulMohan #PrafulMohan #UttarakhandNews #MilitaryHospitalDehradun #SubahSamachar
