UP: हेलिकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, दूल्हा बोला- दादी का सपना पूरा; दुल्हन बोली- सपने में भी नहीं सोचा था

मिर्जापुर जिले में मंगलवार को दुल्हन हेलिकॉप्टर से अपने ससुराल पहुंची तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हे की दादी की ख्वाहिश थी कि बहू उड़नखटोला से ससुराल आए। ऐसे में दूल्हे ने दादी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से विदाई कराई। शादी के बाद दूल्हा हेलिकॉप्टर से पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह नौ बजे पत्नी को ससुराल से लेकर निकले पति का उड़नखटोला नौ बजकर 30 मिनट पर ससुराल पहुंचा। ये है पूरा मामला पड़री के अकसौली गांव निवासी रोहित दूबे की शादी लालगंज के उसरी खमरिया गांव निवासी प्रिया तिवारी से हुई है। सोमवार की रात धूमधाम से शादी होने के बाद मंगलवार को विदाई हुई। विदाई के बाद दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ससुराल लाया गया। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: आईआईटी बीएचयू में नैनो कण की खोज, 48 घंटे तक नहीं जमा खून, हार्ट अटैक और स्ट्रोक से होगा बचाव लखनऊ से आए हेलिकॉप्टर से दुल्हन ससुराल पहुंची तो देखने के लिए गांव के लोग भी पहुंचे। दूल्हे रोहित दूबे ने बताया कि हमारी प्रारंभिक पढ़ाई मिर्जापुर जिले से हुई है। उच्च शिक्षा नोएडा से पूरा हुआ। बताया कि उसके दादा-दादी का मन था कि हेलिकॉप्टर से उनकी बहू ससुराल आए। उनकी प्रेरणा से यह हुआ है। इसे भी पढ़ें;मऊ में मौसम का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत, खेत में तरबूज की रखवाली करते समय हुआ हादसा कहा कि हमे बहुत अच्छा लग रहा है, दादी की इच्छा पूरी करके खुशी मिली। दुल्हन प्रिया ने बताया कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हेलिकॉप्टर से ससुराल आएंगे। यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया। पिता अनिल दूबे ने कहा कि परिवार के साथ ही बेटे की इच्छा थी कि विदाई हेलिकॉप्टर से कराई जाए। उनकी इच्छा पूरी हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हेलिकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, दूल्हा बोला- दादी का सपना पूरा; दुल्हन बोली- सपने में भी नहीं सोचा था #CityStates #Mirzapur #Varanasi #UttarPradesh #MirzapurNews #UniqueWedding #HelicopterFarewell #SubahSamachar