लाशों से गहने चोरी: हादसे में दुल्हन के मां-पिता और चाची की मौत, एक्सीडेंट के बाद कौन ले गया 15 तोले सोना?

पंजाब के सरहिंद में एक दिन पहले मंगलवार को बेटी की शादी के दौरान उसे विदा करने जा रहे परिवार के लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में इनोवा में सवार दुल्हन की मां, पिता और चाची की मौत हो गई थी। मशहूर कारोबारी परिवार के तीन सदस्यों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जबकि परिवार के बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी इनोवा कार की टक्कर एक ट्रक से हुई थी। हादसे में दुल्हन के पिती हरिओम नंदा, उनकी पत्नी किरण नंदा और चाची रेणु बाला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद जो हुआ वह और भी शर्मनाक और बेहद घटिया हरकत है। परिवार के लिए यह दुख काफी नहीं था कि हादसे के बाद कुछ मौकापरस्त लोगों ने मृतकों के शरीर से गहने और कैश चुरा लिया। हादसे के तुरंत बाद, परिवार घायल सदस्यों को आसपास मौजूद लोगों ने दूसरी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में कुछ लोग मृतकों के शवों को सिविल हॉस्पिटल लुधियाना के मुर्दाघर ले गए। लेकिन यहां एक और दिल दहला देने वाला सच सामने आया। मृतक किरण नंदा के भाई नरेश अरोड़ा के मुताबिक, जब वह शव लेने मुर्दाघर पहुंचे, तो यह देखकर हैरान रह गए कि मृतक के कई गहने और कैश गायब था। हादसे के समय परिवार के लोगों ने कीमती जेवर पहने हुए थे, लेकिन उन्हें मुर्दाघर में कुछ ही सामान मिला। उनके मुताबिक, किरण नंदा का हार और झुमके गायब थे। रेनू बाला का हार, दो चूड़ियां, झुमके और एक एप्पल वॉच भी नहीं मिली। कुल मिलाकर शादी में मिला 15 तोले सोना, 3 लाख रुपये कैश और करीब 2 लाख रुपये का शगुन बदमाश ले गए। परिवार का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने मदद के बहाने लालच में आकर यह शर्मनाक काम किया। पार्षद गुलशन रॉय बॉबी ने हादसे और चोरी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह समय परिवार की मदद करने का था, लेकिन कुछ इंसानियत विरोधी लोगों ने इसे सिलसिला बना दिया और मरने वाले का सामान ले लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा से अपनी दरियादिली और मदद के लिए जाना जाता है, लेकिन आज कुछ लोगों ने ऐसी हरकत करके पूरे समाज को शर्मसार किया है। नरेश अरोड़ा और परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे वाली जगह पर मुर्दाघर के रिकॉर्ड की जांच की जाए और दोषियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि इस दुर्घटना ने उनके अपनों को छीन लिया, लेकिन उसके बाद हुई चोरी ने भी उनके विश्वास को तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लाशों से गहने चोरी: हादसे में दुल्हन के मां-पिता और चाची की मौत, एक्सीडेंट के बाद कौन ले गया 15 तोले सोना? #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #Bride #CarAccident #Punjab #SubahSamachar