Brazil: ड्रग माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस कार्रवाई में एक दिन में 64 की मौत, UN ने की आलोचना
ब्राजील में ड्रग तस्करों और माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNOHCHR) ने चिंता जाहिर की है। गौरतलब है कि ब्राजील में रियो डी जनेरियो के दो गरीब इलाकों में पुलिस की कार्रवाई हुई। इसमें 64 लोगों की मौत हुई, जबकि 81 को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 2,500 हथियारबंद पुलिसकर्मी इन इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान में शामिल थे। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। रियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने कॉम्प्लेक्सो दा पेन्हा और कॉम्प्लेक्सो दो अलेमाओ के करीब चलाए गए इस मिशन को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा अभियान बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:57 IST
Brazil: ड्रग माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस कार्रवाई में एक दिन में 64 की मौत, UN ने की आलोचना #World #International #RioDeJaneiro #UnHumanRights #DrugRaids #PoliceOperation #Favelas #MarginalisedCommunities #UseOfForce #Investigations #SubahSamachar
