Aligarh: रेलवे स्टेशन से आईटीआई के बीच ब्रेक बाइंडिंग, टीएडी पैसेंजर के पहिये हुए जाम, 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन
दिल्ली- हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन और आईटीआई के बीच 4 दिसंबर को ब्रेक बाइंडिंग के चलते टीएडी पैसेंजर ट्रेन कापहिया जाम हो गया। रगड़ के कारण पहिए से धुआं निकलने लगा। इससे ट्रेन के बोगी में धुआं भर गया। हालांकि रेलवे स्टाफ ने तत्काल आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। फिर टीएक्सआर टीम ने जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। टूंडला से हाथरस वाया अलीगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाली टीएडी पैसेंजर ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन से सुबह 8:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। कुछ दूर चलने पर आईटीआई के पास ब्रेक बाइंडिंग हो गई। इसके चलते पहिया जाम होने लगा। रगड़ के कारण धुआं निकलने लगा। रेलवे स्टाफ को जानकारी हुई तो तत्काल आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग को बढ़ने से रोक लिया गया। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। ट्रेन रुकने पर बोगी से यात्री नीचे उतर गए। टीएक्सआर विभाग के अनिल कुमार, माधव गोयल, सुधीर कुमार, जीत सिंह आदि की टीम ने परीक्षण और तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को करीब 40 मिनट बाद 09: 40 बजे दिल्ली की ओर रवाना कर दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्रेक बाइंडिंग के चलते पहिया जाम हो गया था। ब्रेक बाइंडिंग का मतलब ब्रेक बाइंडिंग का अर्थ होता है कि ट्रेन में ब्रेक लगाने के बाद, जब ब्रेक को छोड़ा जाता है, तब भी ब्रेक पैड या ब्रेक शू पहिए पर दबाव डालते रहते हैं, जिससे पहिए घूम नहीं पाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:43 IST
Aligarh: रेलवे स्टेशन से आईटीआई के बीच ब्रेक बाइंडिंग, टीएडी पैसेंजर के पहिये हुए जाम, 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #BrakeBinding #TadPassengerTrain #AligarhRailwayStation #AligarhNews #SubahSamachar
