Etawah News: कड़ाके की सर्दी में बढ़ गए करीब 20 फीसदी ब्रेन स्ट्रोक के केस

सैफई। कड़ाके की सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के न्यूरो मेडिसिन विभाग की ओपीडी में बुधवार को 270 मरीज आए। प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत यादव ने टीम के साथ मरीज देखे। बताया कि इनमें कई ब्रेन हैमरेज एवं पैरालिसिस से पीड़ित थे।डॉ. रमाकांत यादव ने बताया कि सर्दी में ब्लड प्रेशर गड़बड़ा जाता है। इस वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में कम उम्र में भी हैमरेज के केस देखने को मिल रहे हैं। रोजाना आसपास के जनपदों से 10 से 15 ऐसे मामले आ रहे हैं।सिर में खून की नली का फटना या खून का थक्का जमने से स्ट्रोक और हैमरेज हो सकता है। ऐसे में समय रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. फहीम ने बताया कि सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के मामले इसलिए बढ़ जाते हैं, क्योंकि लोग ठंडे पानी से नहाते हैं। खुले में कपड़े बदलते हैं। शुगर और बीपी के मरीजों को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। लकवा, सिरदर्द, बेहोशी, हाथ-पैर सुन्न होना, उल्टी और मितली आना। ऐसे करें बचावबीपी और शुगर नियंत्रित रखें, दवा समय पर लेते रहें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ew cold brain strok



Etawah News: कड़ाके की सर्दी में बढ़ गए करीब 20 फीसदी ब्रेन स्ट्रोक के केस #EwColdBrainStrok #SubahSamachar