ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल स्थगित, दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के सम्मान में लिया गया बड़ा फैसला
आयोजकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल इस साल नहीं होगा। इसके 10वें एडिशन को रद्द कर दिया गया है। यह फिल्म फेस्टिवल 4-7 दिसंबर 2025 को होने वाला था, लेकिन अब 2026 में किसी अन्य तारीख पर आयोजित किया जाएगा। यह फैसला फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने असम के चर्चित गायक जुबीन गर्ग के सम्मान में लिया है। कुछ वक्त पहले ही सिंगर का निधन हुआ। जुबीन गर्ग को दिया सम्मान एएनआई की खबर के अनुसार एक आधिकारिक बयान में फिल्म फेस्टिवल की निदेशक तनुश्री हजारिका ने कहा, जुबीन गर्ग का निधन सिर्फ असम के लिए ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए क्षति है, जिसने उनकी कला के माध्यम से अपनी लय और पहचान पाई। जब हमारे लोग जुबीन गर्ग के निधन के शोक में डूबे हों तो फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाना उचित नहीं लगता है। इस साल हम जुबीन को याद करने, चिंतन करने और सम्मान देने के लिए ठहर गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:06 IST
ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल स्थगित, दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के सम्मान में लिया गया बड़ा फैसला #Bollywood #Entertainment #National #ZubeenGarg #BrahmaputraValleyFilmFestival #BrahmaputraValleyFilmFestivalPostpones #SingerZubeenGarg #ZubeenGargDeath #SubahSamachar