BPL Families: प्रदेश में कम होने के बजाय बढ़ गए गरीब परिवार, सैनी सरकार ने काटे थे BPL कार्डों में की थी कटौती
हरियाणा में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में 54 हजार 360 नए गरीब परिवार शामिल हो गए हैं, जिनको मई में राशन वितरित किया जाएगा। विभाग ने अपनी सूची में इन परिवारों को शामिल कर लिया है जबकि अप्रैल में सरकार ने प्रदेश के 1609 परिवारों के राशन कार्ड काटे भी थे और सरकार ने बीपीएल श्रेणी में गलत तरीके से शामिल हुए परिवारों को 20 अप्रैल तक नाम कटवाने का समय दिया था। इसके बावजूद कम होने के बजाय गरीबों की संख्या बढ़ी। अप्रैल के मुकाबले मई में प्रदेश में राशन कार्डों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में गरीब परिवारों की कुल संख्या बढ़कर 52 लाख 50 हजार 740 हो गई है जबकि अप्रैल में गरीब परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी। यहां बता दें कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में गलत तरीके से आय कम करने का मामला झज्जर में सामने आया था। इसके बाद क्रीड के तत्कालीन जिला प्रबंधक योगेश सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें सामने आया था कि आरोपी गलत तरीके से प्रदेश के कई जिलों के परिवारों के परिवार पहचान पत्रों में आय कम कर चुके हैं। इसके चलते 1609 परिवारों के बीपीएल कार्ड भी बन गए। इसके बाद सरकार ने विधानसभा में गलत तरीके से बने बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड काटने की बात कही थी। अप्रैल के शुरुआत में सरकार ने फर्जी तरीके से बीपीएल बने परिवारों को एसएमएस भेजकर 20 अप्रैल तक कार्ड सरेंडर करने का मौका दिया था। 20 अप्रैल तक ऐसा नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई व रिकवरी की बात कही गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 22:48 IST
BPL Families: प्रदेश में कम होने के बजाय बढ़ गए गरीब परिवार, सैनी सरकार ने काटे थे BPL कार्डों में की थी कटौती #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #Chandigarh-haryana #PoorFamiliesHaryana #BplCard #SubahSamachar