Balod Murder: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी कमला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बालोद जिले के डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने शादी को लेकर हुए विवाद के बाद बेरहमी से हत्या करने की बात स्वीकार की है। जंगल में मिला था शव जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को ग्राम गुरामी के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष टीम ने मृतका की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने 'साइबर प्रहरी' ग्रुप में मृतका के फोटो साझा किए, जिसके जरिए उसकी पहचान कमला के रूप में हुई। परिजनों से संपर्क के बाद पुलिस को जांच के लिए अहम सुराग मिले। सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों ने खोला राज जांच के दौरान साइबर सेल ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शक के आधार पर नेमीचंद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो वह मुकरता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसका मृतका से लंबे समय से प्रेम संबंध था। महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने हत्या कर दी और शव को पत्थरों से छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया है। तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। अपराध के खिलाफ बालोद पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी। -योगेश पटेल, एसपी बालोद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 08:08 IST
Balod Murder: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी कमला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार #CityStates #Crime #Balod #BalodPoliceAdministration #SubahSamachar
