UP: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां...प्रेमी ने इसलिए बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा
मथुरा के वृंदावन के एक गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती का शव बाथरूम में मिला था। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती जिस गेस्ट हाउस में ठहरी थी, उसके संचालक से प्यार करती थी। वो गेस्ट हाउस संचालक पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। इसी वजह से गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 11:55 IST
UP: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां...प्रेमी ने इसलिए बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #CorpseInGuestHouse #CorpseInBathroom #MurderInVrindavan #Murder #MurderOfGirl #CrimeAgainstWomen #SubahSamachar