लड़की बनने को लड़के ने काटा निजी अंग: खुद लगाया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन... पट्टी की, छह घंटे बाद हुआ ऐसा हाल

लड़का से लड़की बनने की चाहत में एक प्रतियोगी छात्र (17 वर्ष) ने अपना निजी अंग काट दिया। इससे पहले एक निजी चिकित्सक की सलाह पर उसने कमरे पर ही स्वयं एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाने के बाद यह कृत्य किया। एनेस्थीसिया का असर खत्म होने के बाद जब वह दर्द से व्याकुल हो उठा तो मकान मालिक की मदद से बेली अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लड़की बनने को लड़के ने काटा निजी अंग: खुद लगाया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन... पट्टी की, छह घंटे बाद हुआ ऐसा हाल #CityStates #Prayagraj #BizarreNews #SubahSamachar