Kullu News: पीपल जातर मेले में होगी लड़कों और लडकियों की बाॅक्सिंग प्रतियोगिता

कुल्लू जिला बाॅक्सिंग संघ ने बैठक कर लिया निर्णय, तीन वर्गों में करवाई जाएगी स्पर्धा 28 अप्रैल से शुरू होगा तीन दिवसीय पीपल जातर मेला, तैयारियां शुरूसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। 28 अप्रैल से शुरू होने वाले पीपल जातर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक तरफ जहां मेले के लिए बाहरी राज्यों के व्यापारी पहुंचना पहुंचना शुरू हो गए हैं, वहीं मेले में इस बार खेल प्रेमियों के लिए बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की मंगलवार को ढालपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि इस बार पीपल जातर मेले में लड़के-लड़कियों के वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। प्रतियोगिता में वर्ष 2008, 2009 और 2010 के बाद जन्मे लड़के-लड़कियां भाग ले सकेंगे। नगर परिषद कुल्लू के सहयोग से बॉक्सिंग प्रतियोगिता 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी। प्रतियोगिता ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में बाक्सिंग रिंग में होगी। प्रतियोगिता में जिला के ही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। संघ के सचिव ताराचंद ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मौके पर ही हीरा लाल राणा, आत्मा राम, चौबे राम ठाकुर, देवी दास, कुशल डोगरा, पूर्ण चंद, धर्मवीर तथा विजय सूद मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पीपल जातर मेले में होगी लड़कों और लडकियों की बाॅक्सिंग प्रतियोगिता #BoxingCompetitionForBoysAndGirlsWillBeHeldInPeepalJatraFair #SubahSamachar