Box Office: महावतार नरसिम्हा और सैयारा को छोड़ लाखों में सिमटी बाकी फिल्में, जानिए बुधवार को कैसी रही कमाई
सिनेमाघरों में इस समय कई बॉलीवुड फिल्में दिखाई जा रही हैं। बुधवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों की हालत पस्त होती हुई नजर आई। हालांकि, 'महावतार नरसिम्हा' सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी दिखी, जबकि 'सैयारा'भी करोड़ों में कमाई कर रही है। इसके अलावा 'उदयपुर फाइल्स' से लेकर 'अंदाज 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती हुई नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या रहा फिल्मों का हाल।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:14 IST
Box Office: महावतार नरसिम्हा और सैयारा को छोड़ लाखों में सिमटी बाकी फिल्में, जानिए बुधवार को कैसी रही कमाई #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #SonOfSardaar2 #UdaipurFiles #Andaaz2 #Saiyaara #MahavatarNarsimha #Dhadak2 #SubahSamachar