Box Office: 300 करोड़ पार हुई सैयारा , महावतार नरसिम्हा जादुई आंकड़े के करीब, जानें अन्य फिल्मों का हाल
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दिखाई जा रही है, जिनमें हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मेंखास कमाल करती नहीं दिख रही हैं। लेकिन 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' ने अभी भी अपना जादू बरकरार रखा है, जहां एक ओर'सैयारा' 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार चुकी हैं। वहीं दूसरी और 'महावतार नरसिम्हा' भी शानदार कलेक्शन कर रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' में काफी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए कैसा रहा सोमवार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 07:58 IST
Box Office: 300 करोड़ पार हुई सैयारा , महावतार नरसिम्हा जादुई आंकड़े के करीब, जानें अन्य फिल्मों का हाल #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #SonOfSardaar2 #Saiyaar #MahavatarNarsimha #SubahSamachar