हक का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, प्रेडेटर बैडलैंड्स को दी टक्कर; जटाधरा और द गर्लफ्रेंड की बढ़ी कमाई
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दिखाई जा रही हैं। शनिवार का दिन लगभग सभी फिल्मों के लिए शुभ संकेत लेकर आया। इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' में शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं 'प्रेडेटर बैडलैंड्स', 'जटाधरा', के अलावा अन्य फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आईं। जानिए शनिवार के दिन क्या रहा फिल्मों का कलेक्शन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 08:18 IST
हक का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, प्रेडेटर बैडलैंड्स को दी टक्कर; जटाधरा और द गर्लफ्रेंड की बढ़ी कमाई #Bollywood #Hollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #Haq #Jatadhara #PredatorBadlands #TheGirlfriend #SubahSamachar
