Box Office Collection MI8 Day 4: 50 करोड़ की ओर बढ़ रही मिशन इम्पॉसिबल, धीमी पड़ी बाकी फिल्मों की रफ्तार
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। तो वहीं इस फिल्म के साथ हॉलीवुड की एक और फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इन दो हॉलीवुड फिल्मों के बीच अजय देवगन की रेड 2 अभी भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। जानते हैं मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा इन फिल्मों का हाल।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2025, 09:30 IST
Box Office Collection MI8 Day 4: 50 करोड़ की ओर बढ़ रही मिशन इम्पॉसिबल, धीमी पड़ी बाकी फिल्मों की रफ्तार #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #BoxOffice #BoxOfficeCollection #BoxOfficeReport #Mission:Impossible-TheFinalReckoning #MissionImpossible8 #MissionImpossible #SubahSamachar