Box Office: केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, लाखों में सिमटी ग्राउंड जीरो और जाट ; जानिए कलेक्शन
सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के तीन स्टार्स की फिल्में लगी हैं। इसमें अक्षय कुमार की केसरी 2, इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो और सनी देओल की जाट। वीकएंड के बाद से ही इनकी कमाई में लगातार गिरावट जारी है। जाट और ग्राउंड जीरो तो लाखों में सिमट चुकी हैं। एक केसरी 2 ही है, जो करोड़ के आंकड़े में कलेक्शन कर रही है। 1 मई को भूतनी और रेड 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। इसके बाद इन फिल्मों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। जानते हैं बुधवार को इनका क्या कलेक्शन रहा
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:33 IST
Box Office: केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, लाखों में सिमटी ग्राउंड जीरो और जाट ; जानिए कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #Kesari2BoxOfficeCollection #Kesari2Collection #SubahSamachar