Nainital News: दो जनवरी को तीन बजे एसडीएम कोर्ट में बैठेंगे दोनों पक्ष

हल्द्वानी। पर्वतीय उत्थान मंच मामले में जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी के अध्यक्ष व रिसीवर मनीष कुमार ने दोनों पक्षों को अपने दस्तावेज लेकर तीन जनवरी को तीन बजे एसडीएम कार्यालय में कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उधर, उत्तरायणी मेला इस बार भी पूर्व की भांति संचालित होगा।पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में मंदिर बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसडीएम मनीष कुमार को रिसीवर के रूप में नियुक्त कर दिया था। साथ ही एसडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटी भी गठित की थी। कमेटी से कहा कि पर्वतीय उत्थान मंच की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था।उधर, इस मामले में कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। रिसीवर मनीष कुमार ने बताया कि तीन जनवरी को दोनों पक्षों को तीन बजे अपने दस्तावेज लेकर जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी से उत्तरायणी मेला शुरू होगा। संस्था ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूर्व की भांति ही उत्तरायणी मेले का संचालित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



Nainital News: दो जनवरी को तीन बजे एसडीएम कोर्ट में बैठेंगे दोनों पक्ष #Haldwani #SubahSamachar