Nainital News: डिग्री कॉलेज और यूओयू में नहीं मिल रहीं किताबें
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि, एमबीपीजी कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज में किताबें नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं। यूओयू से दूरस्थ शिक्षा का लाभ ले रहे विद्यार्थी इससे खासे परेशान हैं। किताबों की फीस देकर भी वह खाली हाथ हैं। उत्तराखंड मुक्त विवि से 90 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। किताबों को लेकर इनकी लंबे समय से शिकायत है। यूओयू में साल में दो बार प्रवेश होते हैं। जनवरी फरवरी के बाद जून-जुलाई में प्रवेश सत्र शुरू होते हैं। विवि के मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में शुरू हुए सत्र की किताबें अप्रैल तक भी नहीं आ पाई हैं। अब तक किताबों के ऑर्डर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। विवि के विभिन्न अध्ययन केंद्रों से शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राएं इससे परेशान हैं। हालांकि विवि ने ऑनलाइन सिलेबस की पढ़ाई का विकल्प भी दिया है, लेकिन हर कोई इसका लाभ नहीं लेता है। यूओयू से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने जनवरी में प्रवेश लिया था। अब तक उन्हें विवि और अध्ययन केंद्रों से किताबें नहीं मिल रही हैं। इधर एमबीपीजी कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज में भी किताबों की कमी चल रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद पुस्तकों की कमी और बढ़ गई है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें एनईपी की कई किताबें कॉलेज की लाइब्रेरी से उपलब्ध नहीं हो रही हैं। एमबीपीजी के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी और महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने बताया कि किताबें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही विद्यार्थियों को उनके सिलेबस से संबंधित किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:03 IST
Nainital News: डिग्री कॉलेज और यूओयू में नहीं मिल रहीं किताबें #BooksAreNotAvailableInDegreeCollegeAndUOU #SubahSamachar