Hardoi News: बक्से नहीं अलमारी में रखी जाएंगी पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र

हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर इस बार प्रधानाचार्य कक्ष को स्ट्रांग रूम नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इस बार बक्से में नहीं अलग-अलग अलमारी में उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 1,06,547 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें हाईस्कूल के 59,838 और इंटर के 46,709 विद्यार्थी शामिल हैं। इनके लिए विभाग की ओर से 143 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभाग ने पत्र जारी कर सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि इस बार प्रधानाचार्य कक्ष को स्ट्रांग रूम नहीं बनाया जाएगा। स्ट्रांग रूम विद्यालय का ऐसा कक्ष बनाया जाएगा, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित हो और वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हो। स्ट्रांग रूम में चार अलमारी रहेंगी। इसमें दो में उत्तर पुस्तिकाओं को रखा जाएगा। एक में नई उत्तर पुस्तिकाएं और एक में बची उत्तर पुस्तिकाएं रखी जाएंगी। इसी प्रकार एक अलमारी में सारे प्रश्न पत्र और दूसरे में बचे हुए प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे की ओर से इस संबंध में परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।इस प्रकार पंजीकृत है विद्यार्थीतहसील - हाईस्कूल - इंटर बिलग्राम -11425- 10330सदर-17605-14139संडीला-13718-10630शाहाबाद-9933-7001सवायजपुर-7157-4609

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: बक्से नहीं अलमारी में रखी जाएंगी पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र #BoardExam #HardoiNews #UpNews #BookletAndQuestionPaper #KeptInCupboard #SubahSamachar