Booker Prize 2025: डेविड स्जेल की फ्लेश को मिला सम्मान, इतिहास बनाने से एक कदम दूर रह गई किरण देसाई की किताब

लंदन में सोमवार रात आयोजित समारोह में हंगरी-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले को उनके उपन्यास 'फ्लेश'के लिए बुकर प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के तहत उन्हें 50,000 पाउंड की राशि और ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार उन्हें पिछले साल की विजेता सामंथा हार्वी ने प्रदान किया।51 वर्षीय स्जेले के उपन्यास 'फ्लेश' में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो भावनात्मक रूप से टूट चुका है और जिंदगी की कुछ अप्रत्याशित घटनाएं उसकी दुनिया बदल देती हैं। कहानी को समझने के बादफैसला सुनाने वालों ने इस किताब को 'सरल लेकिन गहराई से भरी, तनावपूर्ण और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली कहानी'बताया। बता दें किभारतीय मूल की लेखिका किरण देसाई अपनी किताब सोनिया और सनी का अकेलापन' के लिए इस बार दूसरे स्थान पर रहीं। अगर वे जीततीं, तो वे बुकर प्राइज के 56 वर्षों के इतिहास में दो बार यह पुरस्कार जीतने वाली पांचवीं लेखिका बन जातीं। इससे पहले उन्होंने 2006 में नुकसान की विरासत के लिए यह पुरस्कार जीता था। सोनिया और सनी का अकेलापन किताब का आधार किरण देसाई की नई किताब 667 पन्नों की एक लंबी कहानी है, जिसमें भारत और अमेरिका की पृष्ठभूमि पर दो भारतीय युवाओंसोनिया और सनी, के जीवन और प्रेम को दिखाया गया है। निर्णायकों ने इसे 'प्रेम, परिवार, परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम'बताया। बुकर प्राइज के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष आयरिश लेखक रॉडी डॉयल ने कहा कि'फ्लेश'एक बिल्कुल अलग तरह की किताब है। यह थोड़ी अंधेरी कहानी है, लेकिन इसे पढ़ना आनंददायक है। और कौन-कौन से किताबें थी सूची में सामिल गौरतलब है किइस साल बुकर प्राइज की सूची में अन्य नामों में सुसान चोई ('फ्लैशलाइट), केटी कितामुरा (ऑडिशन), बेन मार्कोविट्स (द रेस्ट ऑफअवर लाइव्स) और एंड्रयू मिलर (द लैंड इन विंटर) शामिल थे। सभी फाइनलिस्ट लेखकों को 2,500 पाउंड और उनकी किताब का विशेष संस्करण दिया जाएगा। निर्णायकों ने कहा कि इस साल की सभी छह किताबें 'मानव भावनाओं, रिश्तों और समाज की जटिलताओं'को अनोखे ढंग से पेश करती हैं। साथ हीहर लेखक ने अपनी कहानी को पूरी मौलिकता और खूबसूरती के साथ लिखा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 03:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Booker Prize 2025: डेविड स्जेल की फ्लेश को मिला सम्मान, इतिहास बनाने से एक कदम दूर रह गई किरण देसाई की किताब #World #International #BookerPrize2025 #DavidSzalay #NovelFlesh #KiranDesai #BookerPrize #SubahSamachar