Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण आंदोलन पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, मनोज जरांगे को दिया झटका

Bombay High Court on Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण आंदोलन पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अदालत की पीठ ने कहा कि मनोज जरांगे के नेतृत्व वाला विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण नहीं है और इसमें सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में चल रहे आंदोलन पर तत्काल सुनवाई करते हुए कहा कि हमने कुछ शर्तों के साथ विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी थी, जिनका प्रदर्शनकारियों ने उल्लंघन किया है। प्रदर्शनकारियों ने शहर को ठप कर दिया है और उन्होंने अदालत को दिए गए अपने हलफनामे का पालन नहीं किया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण पूरा मुंबई ठप हो गया है। इसके साथ ही अदालत ने माना कि आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं रहा और प्रदर्शनकारियों ने सभी शर्तों का उल्लंघन किया है। अदालत ने आदेश दिया कि मंगलवार दोपहर तक शहर की सभी सड़कें खाली कर दी जाएं। न्यायमूर्ति रविंद्र घुगे और गौतम अंकल के खंडपीठ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सिर्फ आजाद मैदान में धरना देने की अनुमति थी, लेकिन वे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, चर्चगेट स्टेशन, मरीन ड्राइव और यहां तक कि हाई कोर्ट के बाहर भी जुट गए। इसके साथ ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने मराठा आंदोलन पर सख्त टिप्पणी करते हुए मनोज जरांगे के समर्थकों से कहा कि हालात सुधारे और रास्ता खाली करें। आंदोलन के कारण जाम की स्थिति पर हाईकोर्ट ने कहा कि कल तक मुंबई की सभी सड़कें खाली हों। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि सरकार तय करें कि सड़कें खाली हों। वहीं, अदालत ने प्रदर्शनकारियों को साफ निर्देश दिया है कि सिर्फ पांच हजार प्रदर्शनकारी मैदान में हों और बाकी सभी दोपहर 12 बजे तक जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण आंदोलन पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, मनोज जरांगे को दिया झटका #IndiaNews #National #MarathaQuotaProtest #MarathaQuotaProtests #MarathaQuotaProtestVideo #MarathaQuotaProtestMumbai #MumbaiMarathaQuotaProtest #MarathaQuotaProtestUpdate #Day4OfMarathaQuotaProtest #MarathaQuotaProtestInMumbai #MaharashtraMarathaQuotaProtest #MarathaQuotaProtestIntensifies #SubahSamachar