Bomb Blast in Jammu Kashmir: नौगाम पुलिस स्टेशन में दिल्ली लाल किला जैसा ब्लास्ट, 9 की मौत।
दिल्ली में लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए घातक विस्फोट जैसा ही खौफनाक मंजर श्रीनगर में कल रात देखने को मिला। श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये। घायलों में अधिकांश पुलिसकर्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए उजाला सिग्नस, SMHS और 92 बेस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।बताया जाता है कि फरीदाबाद में जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने लेते समय यह विस्फोट हुआ है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब्त किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट था। धमाके से आसपास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। घरों की खिड़कियां टूट गई हैं। धमाका इतनी तेज था कि इसकी आवाज नौगाम ही नहीं, छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चाैक क्षेत्र में सुनाई दी। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।धमाके को दिल्ली विस्फोट के जैसा ही माना जा रहा है। वीडियो फुटेज देखकर वैसे ही दृश्य सामने आ रहे हैं जैसे कि दिल्ली धमाके के बाद दिखाई दिए थे। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की जान जा चुकी है। जांच एजेंसियां उस धमाके की तय तक पहुंचने के लिए सघन जांच कर रही हैं। प्राथमिक जानकरी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर भीषण विस्फोट हुआ है। यह विस्फोटक सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल से बरामद किया गया हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि नौगाम पुलिस स्टेशन ने उस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है जो दिल्ली में लाल किले पर हुए हमले के लिए भी जिम्मेदार था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद में जब्त किए गए 2900 किलो विस्फोटक में 358 किलोग्राम आरडीएक्स था और एफएसएल टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एक दर्जी उसकी सैंपलिंग कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त करने के बाद नाैगाम पुलिस स्टेशन में लाई गई थी। मुजम्मिल इस आतंकी मॉड्यूल मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से एक है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पूरे 360 किलोग्राम विस्फोटक उस पुलिस स्टेशन में संग्रहीत किए गए थे या नहीं। बता दें कि इसी पुलिस स्टेशन में 19 अक्तूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का मामला दर्ज किया गया था।श्रीनगर थाना परिसर में बीती रात हुआ विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जाता है कि धमाका इतनी तेज था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे भारी विस्फोट हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हो गए। धमाके से लगी भीषण आग में वहां खड़े 12 से अधिक वाहन जल गए। विस्फोट इतनी तेज था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी।बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने लेते समय यह विस्फोट हुआ, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। जब्त किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस था। जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएयूएच) के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ इसी पुलिस थाने में दर्ज मामले में हुआ था। इस पुलिस थाने की जांच में ही दो ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। धमाका इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। थाने में और इसके बाहर खड़े वाहनों में आग लग गई। धमाके में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की भीषण लपटें दूर तक दिखाई दीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर रात मौके पर पहुंच गई। चारों ओर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 07:20 IST
Bomb Blast in Jammu Kashmir: नौगाम पुलिस स्टेशन में दिल्ली लाल किला जैसा ब्लास्ट, 9 की मौत। #IndiaNews #National #NowgamBlast #NowgamPoliceStation #KashmirExplosion #PoliceOfficersInjured #IndiaBreakingNews #Ju0026kBlast #NowgamNews #KashmirSecurity #SubahSamachar
