Gwalior News: ग्वालियर में हो रही बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहन की शादी, हल्दी रस्म में जमकर नाचे

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में शामिल होने के लिए अपने ग्रह नगर ग्वालियर पहुंचे हैं। शहर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा और गोपनीय तरीके से कृतिका की हल्दी रस्म हुई। इस दौरान कार्तिक बहन के साथ जमकर नाचते और जश्न मनाते नजर आए। बताया गया है कि शादी समारोह पूरी तरह प्राइवेट रखा गया है, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और खास मेहमान ही शामिल हो रहे हैं। हल्दी के दौरान कार्तिक ने भाई की सभी रस्में निभाईं और परिवार के साथ भावुक पल भी साझा किए। बता दें कि कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में ही बीता है और वे अक्सर अपने होमटाउन आते रहते हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बावजूद वे ग्वालियर से अपना जुड़ाव बनाए रखते हैं और यहां के स्ट्रीट फूड व खास जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। ये भी पढ़ें-इस दिन से बंद हो जाएगी महाकाल मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए अब कैसे मिलेगी एंट्री कार्तिक ने 2024 में एक इंटरव्यू में अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि 'हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी' की तरह है। मैं बचपन में थोड़ा शरारती था। बहन अब बहुत समझदार हो गई है। मैं अपनी सभी बातें और राज उसके साथ साझा करता हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी भरोसेमंद है। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस कर रहे हैं, जिन्होंने पहले कार्तिक की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का निर्देशन किया था। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखें तस्वीरें ग्वालियर के रहने वाले हैं बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यनशादी की रस्मों के बीच गाते-नाचते नजर आए। अपनी बहन कृतिका पर फूल बरसातेकार्तिक आर्यन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: ग्वालियर में हो रही बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहन की शादी, हल्दी रस्म में जमकर नाचे #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar