'घाटी' में घुली हैं धर्मेंद्र की यादें: जलजला-फरिश्ते की शूटिंग ने जोड़ा नाता; पहलगाम हमले पर लिखी थी ये बात

दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र का निधन 89 साल की आयु में सोमवार को अपने घर पर हुआ। उनका कश्मीर के साथ लंबा नाता रहा है। यहां की खूबसूरत वादियों से खुद को दूर नहीं रख सके थे। उनकी दो फिल्म जलजला और फरिश्ते की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। 1988 में रिलीज हुई फिल्म जलजला के कुछ हिस्सोंं की शूटिंग कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में हुई थी। शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र के साथ कश्मीरियों ने जो तस्वीर ली थी वो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में ब्लैक कलर की ड्रेस पहने धर्मेंद्र के साथ पांच युवक खड़े हैं। जलजला फिल्म में उनके साथ शत्रुध्न सिन्हा, राजीव कपूर, डैनी, अभिनेत्री किमी काटकर, अनीता राज और रति अग्निहोत्री समेत अन्य कलाकार शामिल रहे।अपनी दूसरी फिल्म फरिश्ते की शूटिंग के सिलसिले में धर्मेंद्र 1991 में कश्मीर पहुंचे थे। मल्टी स्टार इस फिल्म को अनंतनाग में फिल्माया गया था। इस फिल्म में उनके साथ सुपर स्टार विनोद खन्ना, रजनीकांत, अभिनेत्री श्रीदेवी और जया प्रदा जैसे कई अन्य सितारे शामिल थे। रेजीडेंसी रोड लालचौक स्थित महट्टा स्टूडियो में 1972 से कार्यरत सोफी गुलाम मोहम्मद (71) बताते हैं कि हरदिल अजीज धर्मेंद्र की एक झलक पाने को हजारों लोगों की भीड़ जुट जाती थी। पहलगाम हमले पर लिखी थी ये बात पहलगाम हमले पर लिखा था मेरा दिल रो रहा है पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर धर्मेंद्र ने दुख जताया था। इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी।कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा था कि मुझे अमानवीयता से नफरत है। पहलगाम में हुई क्रूरता के लिए मेरी दिल रोता है। मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रर्थना करता हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'घाटी' में घुली हैं धर्मेंद्र की यादें: जलजला-फरिश्ते की शूटिंग ने जोड़ा नाता; पहलगाम हमले पर लिखी थी ये बात #CityStates #Srinagar #DharmendraDemise #DharmendraKashmir #JaljalaFilmShooting #FarishteFilmShooting #PahalgamShooting #AnantnagShooting #He-manDharmendra #BollywoodStarKashmir #SubahSamachar