धनुष-कृति की फिल्म से उम्मीदें, सीमित दर्शकों में फंस सकती है 'गुस्ताख इश्क'; जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में खूब चर्चा में है। दूसरी तरफ फिल्म गुस्ताख इश्क के जरिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे हैं। एक तरफ धनुष और कृति स्टारर तेरे इश्क में को ऑडियंस से अच्छा शुरुआती रिसपॉन्स मिला है। अब तक इस फिल्म की 44,320 टिकटें बिक चुकी हैं। 4,950 शो तय हो चुके हैं और फिल्म ने लगभग ढाई करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं। इसके उलट दूसरी तरफ गुस्ताख इश्क को ज्यादा चर्चा नहीं मिली। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत कमजोर दिखाई दे रही है। अमर उजाला से बातचीत में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दो विशेषज्ञों ने इन दोनों फिल्मों पर अपनी राय दी। उन्होंने बताया कि तेरे इश्क में से उम्मीदें ज्यादा है वहीं गुस्ताख इश्क सीमित दर्शकों के लिए बनी हुई लगती है। यहां पढ़ें एक्सपर्ट की राय 'तेरे इश्क में' का प्रमोशन अच्छे से किया गया: तरण आदर्श अगर एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखा जाए तो तेरे इश्क में फिलहाल आगे दिखाई दे रही है। फिल्म के गाने पहले से ही हिट हैं। प्रमोशन सही तरीके से हुआ है और ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया। ये तीनों चीजें साथ आती हैं तो फिल्म को शुरुआती फायदा मिलना तय होता है। यह खबर भी पढ़ें:120 Bahadur vs Masti 4 Box Office:गुरुवार को 120 बहादुर और मस्ती 4 में कौन निकला आगे जानें कमाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धनुष-कृति की फिल्म से उम्मीदें, सीमित दर्शकों में फंस सकती है 'गुस्ताख इश्क'; जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय? #Bollywood #Entertainment #National #तेरेइश्कमें #गुस्ताखइश्क #धनुष #कृतिसेनन #फातिमासनाशेख #विजयवर्मा #मनीषमल्होत्रा #SubahSamachar