Bolivia: आम चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं, दो दशक से सत्तारूढ़ MAS का जनाधार खिसका; अब 19 अक्तूबर को फैसला

दक्षिण अमेरिका केबोलीविया में हाल ही में हुए आम चुनाव के नतीजों ने देश की भू-राजनीति की रूप रेखा को पूरी तरह बदल कर रख दिया।कारण है कि इस चुनाव में20 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रही मूवमेंट टुवर्ड सोशलिज्म(एमएएस) पार्टी को जनता ने लगभग पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंगलवार को आए अंतिम नतीजों के अनुसार, इस पार्टी को संसद में भारी हार का सामना करना पड़ा है। एमएएसपार्टी ने सभी 21 राज्यसभा (सीनेट) सीटें और निचले सदन की 75 में से 73 सीटें गंवा दी हैं। अब पार्टी के पास केवल दो सीटें बची हैं। वहीं, मध्यमार्गी और दक्षिणपंथी दलों को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। बता दें कि 17 अगस्त को हुए चुनाव में सेंटरिस्ट नेता रोड्रिगो पाजको सबसे ज्यादा 32% वोट मिले। इसके बाद अबवे आने वाले 19 अक्तूबरको पूर्व राष्ट्रपति और दक्षिणपंथी नेता जोर्ज टूटोकिरोगा, जिनकों27% वोट मिले हैं, उनकेखिलाफ रन-ऑफ में मुकाबला करेंगे। ये भी पढ़ें:-US-China Ties: 'हम साथ मिलकर काम करेंगे', ट्रंप ने छह लाख चीनी छात्रों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दी विपक्ष के पासपहली बार बहुमत की ताकत बोलीविया में इस बार हुए आम चुनाव में कुल मिलाकार एक बड़ी बात ये हुई कि20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि आने वाला कोई भी विपक्षी राष्ट्रपति सीनेट (36 सीटें) और निचले सदन (130 सीटें) दोनों में प्रभावी समर्थन के साथ सरकार चला सकेगा। ऐसे मेंराजनीतिक विश्लेषक डिएगो वॉन वाकानो ने कहा कि ये चुनाव एमएएस के अंत की तरह हैं। पार्टी के रूप में यह अब लगभग खत्म हो चुकी है। तीसरे नंबर पर स्पॉइल्ड बैलेट्स को मिलेगा मत हालांकि दूसरी ओरचौंकाने वाली बात यह रही कि तीसरे नंबर पर कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि स्पॉइल्ड बैलेट्स (खराब वोट) रहे। दावा किया जा रहा है कि ये वोट पूर्व राष्ट्रपति एवो मोरालेस के समर्थकों ने जानबूझकर खराब किए, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली थी। ये भी पढ़ें:-US: डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस्राइल-हमास युद्ध पर स्थिति स्पष्ट करने की बनाई थी योजना, अब वापस लिया प्रस्ताव एमएएस पार्टी को बचाने भर का वोट पार्टी के उम्मीदवार एदुआर्दो डेल कास्तिलो को केवल 3.17% वोट मिले,जो महज इतना था कि पार्टी का पंजीकरण बचा रह सके। बोलीविया के नियमों के मुताबिक, तीन प्रतिशतसे कम वोट मिलने पर कोई पार्टी चुनाव लड़ने की पात्र नहीं रहती। एमएएसकी भारी हार के बाद, अब कांग्रेस में पीपुल्स अलायंस पार्टी से चुने गए आंद्रोनिको रोड्रिगेज अकेले ऐसे नेता रह गए हैं जो वामपंथ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी पार्टी को आठसीटें मिली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 04:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bolivia: आम चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं, दो दशक से सत्तारूढ़ MAS का जनाधार खिसका; अब 19 अक्तूबर को फैसला #World #International #BoliviaGeneralElections2025 #SubahSamachar