Body Shaming Law: किसी को काला, मोटा या पतला कहने पर हो सकती है जेल? जानिए क्या कहता है कानून

देश में कई लोग अक्सर एक दूसरे की बॉडी शेमिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाएं काफी ज्यादा देखने को मिलती हैं। समाज में लंबे समय से लोगों को उनके रंग और शारीरिक बनावट को लेकर अपमानित किया जाता रहा है। किसी के शारीरिक रंग, रूप या बनावट पर कमेंट करना नैतिक और कानूनन दोनों तरह से गलत है। किसी व्यक्ति को रंग, रूप और उसकी बनवाट के आधार पर अपमानित करना उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। इससे कई बार लोगों काआत्मविश्वास काफी कमजोर हो जाता है। कई बार तो ऐसी स्थिति में इंसान डिप्रेशन का भी शिकार हो जाता है। अगर आप भी किसी व्यक्ति का उसके रंग रूप केआधार पर मजाक बनाते हैं तो आपको सजा हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Body Shaming Law: किसी को काला, मोटा या पतला कहने पर हो सकती है जेल? जानिए क्या कहता है कानून #Utility #National #BodyShamingLawIndia #BodyShamingPunishment #BodyShamingIpcSection #CyberbullyingAndBodyShaming #SubahSamachar