Punjab: घर से लापता महिला का शव नहर में मिला, वीरपाल कौर को ढूंढ रहा था परिवार, दूसरे दिन मिली लाश

अबोहर के अजीमगढ़ इलाके की निवासी एक महिला का शव शुक्रवार सुबह गांव उस्मान खेड़ा की नहर से मिला। शव को कल्लरखेडा चौकी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। बताया जाता है कि महिला बीते दिन से ही घर से लापता थी और परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे। वीरपाल कौर (50) के परिजनों ने बताया कि वीरपाल कौर पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान रहती थी और उसकी डिप्रेशन की दवा भी चलती थी। कल वह अचानक घर से लापता हो गई, जिसके बाद से ही वे लगातार उसे तलाश कर रहे थे और इसकी सूचना पुलिस को दी हुई थी। नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया को गांव उस्मान खेड़ा के किसानों ने सूचना दी कि एक महिला का शव नहर में अटका हुआ है, जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: घर से लापता महिला का शव नहर में मिला, वीरपाल कौर को ढूंढ रहा था परिवार, दूसरे दिन मिली लाश #Crime #Chandigarh-punjab #WomanDeadBodyFound #Punjab #SubahSamachar