Pratapgarh : सुल्तानपुर में हत्या कर प्रतापगढ़ के इब्राहिमपुर घाट पर फेंका युवक का शव, सुबह शव उतराया तो मचा ह
सुल्तानपुर में युवक का अपहरण के बाद हत्या करके शव को प्रतापगढ़ के गोमती नदी के इब्राहिमपुर घाट पर फेंक दिया। सुबह शव उतराया नजर आने पर देखने वालों की भीड़ लग गई। सुल्तानपुर पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम युवक का अपहरण हुआ था। जिसका शव उतराने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने साथ ले गई। हालांकि इसकी भनक आसपुर देवसरा पुलिस को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान साढ़ापुर निवासी अमन यादव (24) के रूप में हुई है। सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना इलाके के इस युवक का अपहरण शनिवार को करके बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या करके में शव गोमती में फेंक दिया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक शनिवार रात लखनऊ से लौट रहा था। ईशीपुर के पास कार सवार बदमाशों ने अमन को जबरन रोका और उसका अपहरण कर लिया। युवक के अपहरण की सूचना पर रातभर कई थानों की पुलिस युवक की तलाश में जुटी रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। रविवार की सुबह अमन का शव आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी में उतराया मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पुलिस वालों ने शव नदी से बाहर निकला, तब भी उसके शरीर से खून बह रहा था। चांदा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल लीलापुर। लीलापुर पुलिस ने पतुलकी निवासी नंदलाल प्रजापति को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:12 IST
Pratapgarh : सुल्तानपुर में हत्या कर प्रतापगढ़ के इब्राहिमपुर घाट पर फेंका युवक का शव, सुबह शव उतराया तो मचा ह #CityStates #Pratapgarh #Sultanpur #PratapgarhNews #CrimeNews #PratapgarhMurderNews #SubahSamachar
