राजनांदगांव: खुटेरी शिवनाथ नदी में कार के अंदर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव में सोमनी थाना के खुटेरी गांव के शिवनाथ नदी में कार के अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ हैं,घटना की जानकारी गांव में लगते ही गांव में दहशत का माहौल हैं,क्रेन के माध्यम से कार को नदी से बाहर निकल गया और कार के अंदर एक युवक की लाश मिली जिसकी पहचान लीलाधर कुंभकार के रूप में की गई,मृतक युवक 24 अगस्त से लापता था जिसकी शिकायत थाने में की गई थी और आज युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई हैं। शिवनाथ नदी में नहाने गए युवक ने एक कंकाल देखा जिसकी सूचना गांव वालों को दी गई और गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सोमनी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शिवनाथ नदी में पुलिस ने चेक किया तो नदी के अंदर पानी की गहराई में एक कार भी पुलिस को नजर आई,उस कार को क्रेन के माध्यम से नदी से बाहर निकाला गया और बाहर निकालने के बाद उस कार के अंदर एक युवक की सडी गली लाश मिली कार और कपड़ों के माध्यम से युवक की पहचान भर्रेगांव निवासी लीलाधर 37 वर्ष के रूप में की गई,पुलिस ने अपराध पंजीबद जांच शुरू कर दिया हैं,जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह घटना हत्या है या आत्महत्यां,मृतक युवक अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया था उसी दिन से 24 अगस्त से युवक लापता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजनांदगांव: खुटेरी शिवनाथ नदी में कार के अंदर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Chhattisgarh #RajnandgaonNews #RajnandgaonTodayNews #RajnandgaonNewsToday #SubahSamachar