Ujjain News: 22 घंटे की तलाश के बाद मिला चामला नदी में डूबे बालक का शव, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

चामला नदी में नहाने गया 15 वर्षीय बालक आयुष पिता मोगलीनाथ वहां गहरे पानी में डूब गया था, करीब 22 घंटे की लगातार तलाश के बाद रविवार को उसका शव बरामद किया गया। बालक की तलाश के लिए उज्जैन से एसडीआरएफ टीम और मां क्षिप्रा तैराक दल मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि शनिवार को चामला नदी के शिवघाट क्षेत्र में आयुष अपने दोस्तों के साथ तैरने गया था। तैराकी के दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। ये भी पढ़ें:Gwalior News:पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली,नेता के भाई पर किया था हमला रविवार सुबह उज्जैन से एसडीआरएफ टीम बड़नगर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। दोपहर तक भी सफलता नहीं मिलने पर मां क्षिप्रा तैराक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद दोपहर में बालक का शव मिला, जिसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। रेस्क्यू अभियान करीब 22 घंटे तक चला। इस दौरान मौके पर विधायक जितेंद्रसिंह पंड्या, पूर्व विधायक मुरली मोरवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, एसडीएम धीरेन्द्र पाराशर, एसडीओपी महेंद्रसिंह परमार, नगर पालिका कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 09:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: 22 घंटे की तलाश के बाद मिला चामला नदी में डूबे बालक का शव, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #ChamlaRiver #BodyFoundAfter22HoursOfSearch #UjjainNews #Badnagar #BadnagarPoliceStationIn-charge #Sdrf #SearchOperation #MaaKshipraSwimmersTeam #SubahSamachar