UP: जुदाई का डर और जीने की चाह खत्म... परिवारिक स्थिति कमजोर; गोद भराई से एक दिन पहले फंदे से लटके प्रेमी युगल

बिजनौर के जमालुदीनपुर गांव निवासी अंशु (21) और शिवानी (18) के शव शहतूत के पेड़ से फंदों पर लटके मिले। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का दावा किया है। बताया कि शिवानी की शादी कहीं ओर तय करने की बात चल रही थी। सोमवार को लड़का पक्ष के लोग शिवानी को देखने के लिए आने वाले थे। इससे पहले ही युवती ने प्रेमी के साथ अपनी इहलीला समाप्त कर ली। रविवार की सुबह लोगों ने गांव के पास ही शहतूत के पेड़ पर एक लड़का और लड़की के शव लटके देखे। सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके की और दौड़े। लोगों ने उनकी शिनाख्त गांव निवासी अंशु पुत्र रवि कुमार और शिवानी पुत्री रामवीर के रूप में की। एएसपी देहात प्रकाश कुमार और चांदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों ने बताया कि अंशु स्नातक का छात्र था और नौकरी के लिए घर पर रहकर आनलाइन कोचिंग से तैयारी कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जुदाई का डर और जीने की चाह खत्म... परिवारिक स्थिति कमजोर; गोद भराई से एक दिन पहले फंदे से लटके प्रेमी युगल #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorSuicide #SuicideInBijnor #SubahSamachar