Nuh News: भवसागर से पार करने वालों को केवट ने कराया गंगा पार
जिले की रामलीलाओं में केवट-श्रीराम संवाद और जटायू-रावण युद्ध का हुआ मंचनसंवाद न्यूज एजेंसीनूंह। जिले में रविवार को रामलीलाओं में केवट का श्रीराम के साथ संवाद और गंगा पार लगाने का भावुक मंचन किया गया। साथ ही कई रामलीलाओं में माता सीता का हरण और जटायू व रावण के युद्ध का मंचन हुआ। दर्शकों ने देर रात तक रामलीला मंचन और मेले का आनंद उठाया।नगीना रामलीला में भवसागर से जीवन की नैया को पार करने वाले श्रीराम को केवट ने गया गंगा पार कराया तो दर्शक भावविभोर हो गए। जिन चरणों की रज को लेने को देवगण भी आतुर रहते हैं। उन चरणों को केवट ने धोकर अपना जन्म-जन्म का उद्धार कर लिया। ये प्रसंग व मार्मिक भावपूर्ण दृश्य कस्बा नगीना में श्री रामलीला विकास कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला का है। इस मार्मिक, धार्मिक प्रेरणादायक दृश्य को देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए। श्री दुर्गा माता भजन मंडली नगीना की वरिष्ठ समाजसेवीका नेत्रहीन वीणा रानी का कमेटी की ओर से शाल उड़ाकर व प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।शूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटने के प्रसंग को फिरोजपुर झिरका में बेहतरीन ढंग से मंचित किया गया। शूर्पणखा की चिल्लाने की आवाज जब गूंजी तो लोग रोमांचित हो उठे। इस मौके पर राम हर्षित सोनी, लक्ष्मण उज्जवल गोयल, सीता प्रदीप सैनी, हनुमान जी कुलदीप कुमार, सुग्रीव महेश गर्ग, महर्षि अगस्त शिवा सोनी, पक्षीराज जटायु मोनी गोयल, रावण अशोक शर्मा, मेघनाथ पवन गर्ग, सूर्पनखा राजू सोनी, खर रॉकी, दूषण टिकम प्रजापति, प्रदूषण राम कुमार, अंसुईयां चिराग गोयल एवं अन्य अनमोल सिंगला, वृद्ध मारीच सुभाष सर्राफ गोयल रंगमंच पर अभिनय करते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:45 IST
Nuh News: भवसागर से पार करने वालों को केवट ने कराया गंगा पार #BoatmanHelpedThoseWhoCrossedTheOceanOfLifeToCrossTheGanga. #SubahSamachar