Etah News: बोर्ड परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में पहली बार परीक्षार्थी ओएमआर शीट का प्रयोग करेंगे। इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, संचालकों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य, संचालक परीक्षार्थी को जानकारी देंगे कि ओएमआर शीट पर कैसे परीक्षा देनी है। इस पर जिले का नाम सहित कोड, केंद्र कोड, अनुक्रमांक, विषय कोड, प्रश्न पत्र संख्या आदि भरने के बारे में छात्र-छात्राओं को बताएं। यह भी बताएं ओएमआर शीट पर काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से ही निशान भरे जाएंगे। कटिंग या ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर गोले को काला या नीला करके दिया जाएगा। जिले में करीब 27000 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: बोर्ड परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण # #AmarUjala #EthaNews #About27000HighSchoolStudentsWillAppearForTheExam #SubahSamachar