Noida News: एक्स्ट्रा क्लास में बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी तेज

हाईस्कूल के छात्रों पर विशेष फोकस, विषयवार कक्षाएं संचालितमाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी। बोर्ड परीक्षा छात्रों के जीवन का महत्वपूर्ण चरण होती है, जिसमें अच्छे अंक लाने के लिए विद्यालय और अभिभावक दोनों प्रयासरत रहते हैं। इसी उद्देश्य से यमुना सिटी के विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास संचालित की जा रही हैं, ताकि उनकी तैयारी और मजबूत हो सके।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आरंभ होंगी, जिसे ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में तैयारी अभियान शुरू कर दिया गया है। खासतौर पर हाईस्कूल के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि वे पहली बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने बताया कि छात्रों को लेखन अभ्यास से लेकर पाठ्यक्रम आधारित तैयारी कराई जा रही है। अलग-अलग वर्ग में विभाजित कर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और पहली बार परीक्षा देने वाले छात्रों को बारीकी से जानकारी दी जा रही है, ताकि परीक्षा के दौरान कोई दुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एक्स्ट्रा क्लास में बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी तेज #BoardExamCandidates'PreparationsIntensifyInExtraClasses #SubahSamachar